Urvashi Joneja unveiled her collection at Lakmé Fashion Week 2018 with actress Rhea Chakrobarty as the showstopper. The designer beautifully channelised the concept of breaking through the glass ceiling and flying away. Bright colours layering and pleating rendered the collection the graphic, three-dimensional and almost kaleidoscopic feel.
लैक्मे फैशन वीक (एलएफडब्ल्यू) विंटर/फेस्टिव 2018 के पहले दिन रैंप पर रिया ब्लैक फ्लोर लेंथ गाउन में उतरीं। उनकी सिंपल ड्रैस पर बर्ड थीम वाला इम्ब्रॉयडरी वर्क देखने को मिला। वहीं उनकी ड्रैस की बैक उन्हें काफी सेक्सी लुक दे रही थी। मेकअप की बात करें तो रिया ने वेवी हेयर व डार्क लिप शेड्स लगाया हुआ था। लैक्मे फैशन शो में रिया चक्रवर्ती ने पूरी एटीट्यूडव कॉन्फिडेस्ट से रैंपवॉक किया। खैर, जो भी हो लेकिन ब्लैक ड्रैस में रिया लग बड़ी हॉट रही थी।
#LakmeFashionWeek #RheaChakraborty #UrvashiJoneja